भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बोली सुनना चाहती हूँ / नवल शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:00, 3 जनवरी 2009 के समय का अवतरण
आज झुग्गी में सो जाओ, बापू!
गिट्टी पर मैं सो लूंगी
मेरी ओर बहुत मत देखो, माँ!
मैं आज शरमाऊंगी।
लोगो! आपस में झगड़ो
मैं बोली सुनना चाहती हूँ
मुझे मत हिलाओ बहन
आहट सुनो
धीरे-धीरे गाओ।
देवताओ, आओ, मेरे पास बैठ जाओ
हमारे घेरे की ज़मीन पर
हमारे आकाश के बीच
सबसे पवित्र वायुमंडल में
नाचो, गाओ
मेरी ख़ुशियों में आओ देवताओं
बहुत कम दिन हैं, बहुत कम रातें
अपना समय मेरे साथ बिताओ।