भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हरी रोशनाई / राजेश जोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश जोशी |संग्रह=एक दिन बोलेंगे पेड़ / राजेश ज...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:24, 24 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

(नरेन्द्र जैन के लिए)

दोस्त के पेन में
हरी रोशनाई थी
जिससे वह
प्रेम-कविताएँ लिखता था।

दोस्त को
एक दूसरे दोस्त को
दिखाते हुए
मैंने कहा
पेड़

पेड़ हवाओं पर पत्ते लिख रहा है

पत्तों में
एक औरत
हरी ऊन का स्वेटर बुन रही थी।