भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहले वे बच्चे थे / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
(कोई अंतर नहीं)

00:42, 30 जनवरी 2009 का अवतरण

पहले वे बच्चे थे
उनके आस-पास खिलौनों की
विस्मयकारी दुनिया थी
उन्होंने अपने लिए आदमी और औरत के
चेहरे चुन लिए
चारों तरफ़ वहाँ चेहरों का विशाल समुद्र था
वे
गुलाम हुए
हर कहीं वहीं उनके आस-पास
पत्थरों के बुत थे
भूलते गए खिलौनों की दुनिया
शोर करता चेहरों का समुद्र
सिर्फ़ याद रहा उन्हें
पत्थरों में प्रविष्ट होना
बुतों का बहुत बड़ा शहर था वह
जहाँ से आवाज़ गायब हो चुकी थी
कभी-कभार
आसमान से भटके हुए पक्षी
उन बुतों पर बैठे
लगातार शोर करते