भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक क़दम / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:02, 30 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

एक क़दम का
फ़ासला है

मैं चला
और यह रही दुनिया सामने

हो सकता है
मेरा एक क़दम
मीलों लम्बा
या उतना जितनी दूरी पर
जा उड़ बैठता है
नन्हा पक्षी

फ़ासला
सिर्फ़ एक क़दम है

मैं चला
और ये रही दुनिया
सामने