भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"प्रेम रात्रि / लुइज़ा फ़ामोस" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लुइज़ा फ़ामोस |संग्रह= }} <Poem> सारे सितारे आकाश के ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:19, 9 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण
सारे सितारे
आकाश के
गिर गए हैं
पतझड़ की पत्तियों की तरह
मेरी बाहों में
उजले दिन की हवा
कहाँ खदेड़ दिया है
तुमने उन्हें?
मृत्यु के पंख ने
मुझे छुआ
जून में
एक सोमवार की तिपहरिया में
छुआ भर था उसने मुझे
मृत्यु के पंख ने
जून में
एक सोमवार की तिपहरिया में
जब बाग में
फूल खिल रहे थे
धूप में
और एक चिड़िया
बहुत ऊपर अपने चक्कर लगा रही थी
फिर आई रात
हालाँकि अँधियारा नहीं हुआ
सितारे अपनी राह पर चलने लगे
और तुम हे ईश्वर
मेरे बहुत समीप थे
अनुवाद : विष्णु खरे