भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मैं नहीं हूँ / सुन्दरचन्द ठाकुर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुन्दरचन्द ठाकुर |संग्रह= }} <poem> वह जो खिसियाता हु...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:26, 14 मार्च 2009 के समय का अवतरण
वह जो खिसियाता हुआ आदमी है
मैं नहीं हूँ
जिसकी आँख में नमी है
मैं नहीं हूँ
बात-बात पर छलकता
रोशनी में झलकता
अफ़सरों की डाँट खाता
मुस्तैद नौकरी बजाता
राशन की लाइन में
ख़ुशियों की ख़्वाहिश में
जीवन के जंजाल में
इतने बुरे हाल में
मैं चीखता कहता हूँ तुमसे
वह मैं नहीं हूँ
मैं मज़े में हूँ