भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तैयारी / विजय गौड़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गौड़ |संग्रह=सबसे ठीक नदी का रास्ता / विजय ग...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:07, 17 मई 2009 के समय का अवतरण

बच्चे किलक रहे हैं लगातार

दिन दोपहरी का सूरज
चढ़ रहा है आकाश में
बूढ़ी स्त्रियाँ
बहू और बेटियों के बच्चों की
मालिश कर रही है,

तेल सने खुरदरे हाथों से
नवजात शिशुओं के
मुलायम-मुलायम बदन रगड़ रही है,

रगड़ रही हैं
बच्चों के चेहरे
छाती
हाथ
जांघ
और सुप्त पड़े अंग

बच्चे ओर जोर से चीख रहे हैं।