भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक गहरा अहसास / किरण मल्होत्रा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=किरण मल्होत्रा }} <poem> कभी लगता जैसे पूरी ज़िन्दग...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:06, 4 जुलाई 2009 के समय का अवतरण
कभी लगता
जैसे पूरी ज़िन्दगी
कभी न
ख़त्म होने वाली
अमावस की
रात है
सैकड़ों सितारे
टिमटिमा रहे
लेकिन
चांद के
न होने का
एक गहरा
अहसास है
जो चीज़
खो जाती है
फिर क्यूँ वह
इतनी ज़रूरी
हो जाती है
शायद
पूरी ज़िन्दगी
कुछ खोई हुई
चीज़ों के
पीछे की भटकन है
बाहर मुस्कुराहटें
भीतर वही
तड़पन है ।