भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ध्रुव तारा / जगदीश गुप्त" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त }} <poem> एक लघु विश्वास का तारा सदा उत्...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:22, 28 जुलाई 2009 के समय का अवतरण
एक लघु विश्वास का तारा
सदा उत्तर में उगा रहता
किसी भी प्रश्न के-
जो छोड जाती कूल पर आकाश के
तम-वाहिनी आलोक की धारा।
मार्गदर्शक-
भावना के हर बटोही का,
उलझ कर जो
नियति के, नागपाशी पंथ से हारा।
शून्य-पथ में थिरकते हर बिंदु को
देता चुनौती,
परिस्थितियों के संचल सप्तर्षियों के बीच
अब भी अडिग है वह-
आत्मबल संचित किए सारा।
एक लघु विश्वास का तारा।