भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बैद को बैद गुनी को गुनी / कृष्णदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण }} <poem> बैद को बैद गुनी को गुनी ठग को ठग ढूमक ...)
 
छो (बैद को बैद गुनी को गुनी / कृष्ण का नाम बदलकर बैद को बैद गुनी को गुनी / कृष्णदास कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

21:56, 5 अगस्त 2009 का अवतरण

बैद को बैद गुनी को गुनी ठग को ठग ढूमक को मन भावै ।
काग को काग मराल मराल को कान्ध गधा को खजुलावै ।
कृष्ण भनै बुध को बुध त्योँ अरु रागी को रागी मिलै सुर गावै ।
ग्यानी सो ग्यानी करै चरचा लबरा के ढिँगै लबरा सुख पावै ।


कृष्ण का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।