भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आधा बिस्किट / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ("आधा बिस्किट / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

16:02, 12 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

तुम्हारे हाथों से तोड़ा आधा बिस्किट
संसार का सबसे खूबसूरत हिस्सा है
जहाँ कहीं भी आधा बिस्किट है
हमारा ही प्यार है वहाँ

तुम कहाँ-कहाँ रख देती हो अपना प्यार
बिस्किटों के साथ चाय के सुनहरेपन में
पानी के गिलास और विदा की सौंफ में

तुमने दुनिया के कोने में रख दिया है प्यार
हर कहीं मिल जाता है तुम्हारा आधा बिस्किट