भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भेंट / प्रेमरंजन अनिमेष" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मेरी प्रत…)
(कोई अंतर नहीं)

18:17, 22 अक्टूबर 2009 का अवतरण

मेरी प्रतीक्षा है मेरा स्वप्न

सब कुछ अच्छा-अच्छा
सोच कर रखता तुम्हारी अगवानी के लिए

पर तुम आते
और टूट जाता बाँध
बह निकलता
जिस तरह हूँ जैसा

बुरा न मानना
हमेशा के लिए
मत रूठना
माफ़ कर देना
इस बार भर

कर सकूँ
सब सोचा
सब सही

एक वसर और
फिर आना ज़रूर...