भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उलाहना / मोहन सगोरिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन सगोरिया |संग्रह=जैसे अभी-अभी / मोहन सगोरिया…)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:19, 12 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

महसूस करने और तुम्हें देखने के बीच
कितनी ही युवतियों से प्रेम किया मैंने
माँ और बहिन से की बातें
उसी अंतरंगता से
तुम्हारा न होना खला मुझे

तुम्हारा होना तुम्हारे न होने में था
और जब तुम थीं तो एहसास नहीं होता मौज़ूदगी का

चुना जीवन तुमने जो
नहीं था कुछ उसमें चुनाव तुम्हारा
क्षणों को युगों की तरह
और युगों को क्षणों की तरह जिया
कि हर क्षण वर्तमान जैसे

मेरा अतीत वह पठार
जहाँ से तुम्हारा अतीत
दीखता
साफ़-साफ़
वर्तमान अतीत की तरह

तुम्हारा अतीत वर्तमाब नहीं हो सका
खो गई पहचान-सी साँस।