भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"समुद्र-8 / पंकज परिमल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज परिमल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> समुद्र की स्मृति म…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:41, 17 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
समुद्र की स्मृति में
कई बड़े-बड़े नगर और द्वीप
सुरक्षित है
जिन्हें श्रेय था
बड़े-बड़े राजवंश मिटाने का
उनकी भारी-भरकम द्वारिका भी
समुद्र की स्मृति की
विशालता के किसी कोने में
नामालूम है
समुद्र कोई कम्प्यूटर नहीं है
कि उसका माउस दबाते जाओ
और उसकी स्मृतियों से
जो चाहो उगलवा लो