भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भोला शंकर-2 / कुमार सुरेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार सुरेश }} {{KKCatKavita‎}} <poem> शिशु इस साल कुछ बड़ा हो ग…)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:15, 7 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

शिशु
इस साल
कुछ बड़ा हो गया है

लड़खड़ाकर
चलने लगा है

पत्थर के टुकड़ों
से खेलता है
उन्हीं से
चोट खाकर

पत्थर उठाती माँ
की गोद में
बैठने की आस में
जाता है
झिड़की खाता है

रोते हुए फिर पत्थरों से
खेलने लग जाता है।