भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुख्यधारा का आदमी / कुमार सुरेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार सुरेश }} {{KKCatKavita‎}} <poem> लेकर पूजा की थाली हाथ मे…)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:39, 7 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

लेकर पूजा की थाली हाथ में
और श्रद्धा से लबालब मन
खंडित मूर्तियों के शहर में
भ्रमित फिरता हूँ
आश्चर्य और डर से बुदबुदाता हूँ
किसी को पूजने योग्य नहीं पाता हूँ

तभी कोई जुलूस सा दीखता है
गौर से देखा एक बारात है
जिसमें दूल्हे के ऊपर सवार है घोड़ा
बाराती जय-जयकार करते हैं
नाचते रूक-रूक कर

सारे नगर की रौशनी लाई गई है
इसी बारात में
जो न शामिल हो वह अन्धेरे में रहे
उठाए बोझ अपनी उम्मीदों का ख़ुद ही

सारे शहर के रास्ते रोकता जुलूस यह
बताया किसी ने कि उत्सव है
आम आदमी का

तभी एक अजीब सी शर्त बताई गई
जो नहीं होगा मुख्य-धारा मे़ं
असभ्य कहलायेगा
और उसके ठीक ठाक आदमी
होने पर भी शक़ किया जाएगा

आदमी होने का प्रमाणपत्र बहुत ज़रूरी था
इसलिये हर शर्त मान ली मैंने
मंज़ूर किया दिल की रोशनी को बुझा कर
उनकी रोशनी को सर पर रखना

अब जुलूस में सर पर
रोशनी का हंडा रखे, मैं भी चलता हूँ
करता जाता हूँ उजाला शाह-राहों पर
चलते-चलते यह ख्याल झपकता है
काश इस बोझ को उतार पाता

और जाता वहाँ कि जहाँ
ज़़ुबाँ पर टनों बोझ न हो सुविधाओं का
और दमकते हों
तमाम शब्द सच की रोशनी से

जहाँ काबिज न हों दिलो-दिमाग पर वे
जो आदमी होने का प्रमाण पत्र बाँटते हैं
नाटक को ज़िन्ददगी और
ज़िन्दगी को नाटक बताते हैं,
जबकि मालूम है यह उनको भी ख़ूब
ज़िन्दगी की एक ही चीज से पैमाइश हो
सकती है, सिर्फ ज़िन्दगी से

मैं अब एक घोषित सभ्य आदमी
रखता हूँ ध्यान कोई बागी न हो
खंडित मूर्तियों की पूजा होती रहे
और जो सवार हैं उन्हे तकलीफ़ न पहुँचे ।