भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डर / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)
 
छो ("डर / शलभ श्रीराम सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

01:35, 24 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

ज्ञानियों से लगता है डर
डर गुणी जनों से लगता है
अनुभवी जनों से लगता है डर।

ज्ञान, गुण, अनुभव के बिना
जिया गया जीवन निरर्थक नहीं है फिर भी।

डर का घर कि यह जीवन
ज्ञान, गुण, अनुभव के बिना भी
सार्थक है।

ज्ञानियों से डरने के लिए
डरने के लिए गुणी जनों से
अनुभवी जनों से डरने के लिए
ज्ञान, गुण, अनुभव से हीन जीवन ज़रूरी है।


रचनाकाल : 1991, विदिशा