भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नदी फ़िलहाल / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:24, 27 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

दो हिस्सों में बँट गई नदी
दो धाराओं में बहती हुई साथ-साथ
दो दिशाओं में जाती हुई चुपचाप।

कितनी बचेगी कहाँ
सूखेगी कितनी, इससे बेख़बर
दो हिस्सों में बँट गई है नदी।

न ज़मीन की प्यास रोक पा रही है उसे
न आसमान की भूख
न समुद्र की चिंता

अपने सुख तक से अपरिचित
अनभिज्ञ अपने दुःख से
दो हिस्सों में बँट गई है नदी।

कितनी-कितनी धाराओं में बंटेगी अभी
बहेगी कितनी-कितनी दिशाओं में एक साथ
कितने-कितने पठारों और कछारों से होकर
जानती नहीं है ख़ुद भी....
नदी दो हिस्सों में बँट गई है फ़िलहाल।


रचनाकाल : 1992 मसोढ़ा