भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं / विश्वनाथप्रसाद तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=साथ चलते हुए / वि…)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:58, 4 मार्च 2010 के समय का अवतरण

मैं जंगली गाँवों से आया हूँ।
जानवरों में शामिल रहना
मेरे ज़िन्दा रहने का पर्याय है।
मैंने माँदों, बिलों और घोंसलों में
गुज़ारी हैं रातें।
दिन वहाँ कभी नहीं हुए।
मेरा पिता एक भालू था
जो एक विशाल अजगर से लड़ते हुए चल बसा
और अब मेरी प्रेमिका एक शेरनी है
जो अपने तेज़ पंजों और दाँतों से
मुझे प्यार करती है।
शिकारियों की गोलियों और कटते-ढहते पेड़ों के बीच
मैंने अपनी भाषा और इन्सानी आदतें खो दी हैं।
गो उम्मीद के बारे में मुझे कोई भ्रम नहीं।

क्योंकि बूढ़ा हो चला हूँ
अतः अब भी प्रतीक्षा कर सकता हूँ
क्योंकि अब तक जानवरों पर विश्वास किया है
अतः अब भी कर सकता हूँ।

मगर मैं अपने बच्चों को
साहसिक यात्राएँ करने की सलाह नहीं दूँगा।
मैंने खुद अपनी आँखों से
सूरज को डूबते हुए देखा है समुद्र में।