भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पतझड़ / सुतिन्दर सिंह नूर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुतिन्दर सिंह नूर |संग्रह= }} Category:पंजाबी {{KKCatKavita}} <…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:58, 12 अप्रैल 2010 के समय का अवतरण
मैं मुद्दत से एक पत्रहीन वृक्ष के नीचे बैठा हूँ
कई तूफ़ान गुज़र चुके हैं
हज़ार बार ज़िस्म को चीरता हुआ
सूरज निकला है।
अनेक राही मेरे समीप से गुज़र रहे हैं
"क्यों, थक गए हो?"
एक राही मुझसे पूछता है
"नहीं ऐसे ही, एक पल... एक पल..."
मैं कहता हूँ
"शायद कहीं पानी की बूँद हो!"
वे कहते जा रहे हैं।
वृक्ष पर अभी-अभी एक दूर से आया
पंछी बैठ गया है
उसकी चोंच में एक सुन्दर-सा फूल है
पत्ता-पत्ता अलग-अल्ग कर वह
वृक्ष की टहनियों पर टाँग रहा है
अब वह कोई गीत गा रह है
शायद बहार का गीत
टहनियाँ हिली हैं-
एक हवा का झोंका
एक तूफ़ान
पत्ते अलोप हो गए हैं
पंछी उदास और परेशान मेरी तरफ़ देख रहा है।
मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : शांता ग्रोवर