भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हथेली / दिनकर कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=कौन कहता है ढलती नहीं ग़म क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:30, 24 मई 2010 के समय का अवतरण

विषाद से भीगे चेहरे पर
रखना चाहता हूँ
हथेली

पराजय से झुके हुए कँधों पर
रखना चाहता हूँ
हथेली

चाहता हूँ चट्टान की तरह
मेरी हथेली
रोक ले
अँधेरे को

आँखों में समाने से पहले
चाहता हूँ हथेली पकड़कर
डूबने वाला
किनारे तक पहुँच जाए
 
तितली की तरह सुख को
रखना चाहता हूँ
हथेली में बंद करके
पँखुड़ियों की तरह टीस को
हथेली पर फैलाकर
महसूस करना चाहता हूँ

अपनी धरती को रखकर
अपनी हथेली पर
मैं मग्न रह सकता हूँ
छूकर देखो इसे
हथेली नहीं
मेरा हृदय है ।