भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"टेलीविजन / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> मेरा टी…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:10, 31 मई 2010 के समय का अवतरण
मेरा टी०वी० है अनमोल ।
खोल रहा दुनिया की पोल ।।
इसमें चैनल एक हज़ार ।
इसके बिन जीवन बेकार ।।
कितना प्यारा और सलोना ।
बच्चों का ये एक खिलौना ।।
समाचार इसमें हैं आते ।
कार्टून हैं ख़ूब हँसाते ।।
गीत और संगीत सुनाता ।
पल-पल की घटना बतलाता ।।
बस रिमोट का बटन दबाओ ।
मनचाहा चैनल पा जाओ ।।
यह सबके मन को भाता है ।
क्रिकेट, कुश्ती दिखलाता है ।।
नृत्य सिखाता, मन बहलाता ।
नये-नये पकवान बताता ।।
नई-नई कारों को देखो ।
जगमग त्योहारों को देखो ।।
नए-नए देखो परिधान ।
टेलीविजन बहुत महान ।।