भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यारी प्राची / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> इतनी जल…)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:43, 1 जून 2010 के समय का अवतरण

इतनी जल्दी क्या है बिटिया,
सिर पर पल्लू लाने की ।
अभी उम्र है गुड्डे-गुड़ियों के संग,
समय बिताने की ।।

मम्मी-पापा तुम्हें देख कर,
मन ही मन हर्षाते हैं ।
जब वो नन्ही-सी बेटी की,
छवि आखों में पाते हैं ।।

जब आएगा समय सुहाना,
देंगे हम उपहार तुम्हें ।
तन मन धन से सब सौगातें,
देंगे बारम्बार तुम्हें ।।

दादी-बाबा की प्यारी,
तुम सबकी राजदुलारी हो ।
घर आँगन की बगिया की,
तुम मनमोहक फुलवारी हो ।।

सबकी आँखों में बसती हो,
इस घर की तुम दुनिया हो ।
प्राची तुम हो बड़ी सलोनी,
इक प्यारी सी मुनिया हो ।।