भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पतंग का खेल / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> लाल और क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:19, 1 जून 2010 के समय का अवतरण

लाल और काले रंग वाली,
मेरी पतंग बड़ी मतवाली ।

मैं जब विद्यालय से आता,
खाना खा झट छत पर जाता ।

पतंग उड़ाना मुझको भाता,
बड़े चाव से पेंच लड़ाता ।

पापा-मम्मी मुझे रोकते,
बात-बात पर मुझे टोकते ।

लेकिन मैं था नही मानता,
इसका नही परिणाम जानता ।

वही हुआ था, जिसका डर था,
अब मैं काँप रहा थर-थर था ।

लेकिन मैं था ऐसा हीरो,
सब विषयों लाया जीरो ।

अब नही खेलूँगा यह खेल,
कभी नही हूँगा मैं फेल ।

आसमान में उड़ने वाली,
जो करती थी सैर निराली ।

मैंने उसे फाड़ डाला है,
छत पर लगा दिया ताला है ।

मित्रों! मेरी बात मान लो,
अपने मन में आज ठान लो ।

पुस्तक लेकर ज्ञान बढ़ाओ ।
थोड़ा-थोड़ा पतंग उड़ाओ ।।