भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"धूप-दीप / मंजुला सक्सेना" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजुला सक्सेना |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम दीपक से ज…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:52, 16 जून 2010 के समय का अवतरण
तुम दीपक से जलो और मैं बन धूप मिट जाऊँ
तुम प्रकाश भर दो जीवन में मैं सुगंध बन जाऊँ ।
धरती के उर में ज्वाला है और देह में सुरभि
जब प्रकाश अंतर्मन में हो जीवन होता सुरभित
जीवन चन्दन वन-सा महका जब उर में तुम आए
उद्भित मैं तेरे ही उर से, जीवन-राग सुनाए ।
तुम मधुबन तो मैं सुगंध, तुम बनो गीत मैं गाऊँ
मैं रचना तेरी ही तुझ में रचूँ, बहूँ, मिट जाऊँ ।
रचनाकाल : 24 फ़रवरी 2009