भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पैग़ाम-ए-मौहब्बत / शमशाद इलाही अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> नफ़रत के …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:54, 10 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
नफ़रत के बदले प्यार को लुटा रहा हूँ मैं
सदियों पुरानी रस्म को ठुकरा रहा हूँ मैं
मेरी ज़ात को समा ले अपनी ही ज़ात में
है बचा खुचा जो चेहरा वो मिटा रहा हूँ मैं
गीतों में मेरे ख़ुशबू अब होने लगी दोबाला
अब इनमे तेरी रंगत को मिला रहा हूँ मैं
नगमे वफ़ा के शायद निकले तुम्हारी रूह से
यही सोच शेख साहिब तुझे पिला रहा हूँ मैं
तेरे मतब पे जाकर भी इन्सां बना रहूँगा
तेरी रिवायत की जड़ें हिलाने जा रहा हूँ मैं
देता रहा वाईज मुझे जो हिदायत की घुट्टियाँ
पीकर जो आई होश उसे वही पिला रहा हूँ मैं !
जब से बनाया तुझको आशार का मज़मून
चारों तरफ ये चर्चा है कि छा रहा हूँ मैं !
रचनाकाल: 06.06.2010