भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरा साथ दो / राजर्षि अरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजर्षि अरुण |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> घायल हो गया हूँ…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:57, 3 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण

घायल हो गया हूँ मैं
समय ने छला है मुझे
एक तुम हो कि
चमड़ी हटे भाग को
बार-बार छूते हो
खेलते हो मेरे घाव से

मुस्कुराते हो
जब-जब भी मैं
कराहता हूँ दर्द में
प्यार की परिभाषा के इस पक्ष को
समझना चाहता हूँ मैं सचेतन
मेरा साथ दो ।

अँधेरे के गर्भ में पल रहे
श्वेत अणुओं से
कुछ सार्थक सवाल करना चाहता हूँ मैं
जानना चाहता हूँ
तुम्हारे साथ होने की पीड़ा की समय-सीमा
सुलझाना चाहता हूँ मैं

तुम्हारी मुस्कुराहट की अबूझ पहेली
मेरा साथ दो ।