भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डर / स्मिता झा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= स्मिता झा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं डरती क्यों हू…)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:10, 4 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण

मैं डरती क्यों हूँ...?
अक्सर सोचा है मैंने...
और तय किया है,
डर से बाहर हो जाऊँगी एक दिन...

वो दिन आता नहीं कभी
और हर दिन
एक नामालूम-सा डर मुझे घेरे रहता है...
कहीं भी कभी भी
हाट में, बाजार में
बगीचे में भी
ट्रेन में, बस में
रिक्शे में भी
स्कूल में, कॉलेज में
ऑफिस में भी

इसके घर, उसके घर
अपने घर में भी,
डरना नहीं,
नहीं डरना
पर, डर से बचना
कितना मुश्किल

उस डर...से
जो स्त्री की पैदाइश से मृत्यु तक
हावी रहता है कहीं न कहीं...।