भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आँसू / आशमा कौल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आशमा कौल }} {{KKCatKavita}} <poem> आँसू दर्द की मौन भाषा कहते है…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:32, 29 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण
आँसू दर्द की
मौन भाषा कहते हैं
वे हमेशा गर्व से
पलकों किनारे रहते हैं
क्षणभंगुर-सी अपनी
ज़िंदगी में जाने इतना दर्द
कैसे सहते हैं
आँसू दर्द....
मन के बोझ को
हल्का बनाने की ख़ातिर
पलकों की सेज छोड़
गालों पर आकर बहते हैं
आँसू दर्द....
राजा से रंक तक
न छिपा सके जिसको
शोर के बिना ही
ये दर्दे-दास्तान कहते हैं
आँसू दर्द....