भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यात्रा के बाद घर / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रमेश रंजक }} {{KKCatNav…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:24, 8 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण

छिटक दिया जब मैंने
अनबुहरे आँगन में
दूर के पहाड़ों का
झील का
कछारों का
झीना मकरंद
खनक उठे दीवारों के बाजूबन्द ।

सोते से जाग गया अधपीला
तुलसी बिरवा
लिपट गई सीने से कमरे की
बन्दिनी हवा
थकी अँगुलियाँ छू कर
गूँज उठे इधर-उधर
अनबोले चपरासी परदों के छन्द ।

आतुर सब कहने को अपने
अलगाव की कथा
भीतर जो तैरायी बरबस
वनवासिनी व्यथा
सन्यासी दर्पण को
घर के आभूषण को
आँखों भर सौंप दिया सफ़री आनंद ।