भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रह गई कमी कोई / अनिरुद्ध नीरव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:36, 2 दिसम्बर 2010 के समय का अवतरण
झुक गई कमर अब तो
बूढ़ी पुश्तैनी दीवार की
रह गई कमी
कोई पाग़ल बौछार की
गड़गड़ाहटें पी कर
बिजली की कौंधने पचा कर
युद्धों संघर्षों की
एक सदी
डगमग-सी नाव में बचा कर
फटती है मौन हँसी
मुँह खुले दरार-सी
कील काँटियों के
नित घाव नए
क्षणभंगुर कैलेण्डर के लिए
छुई की सफ़ेदी
कुछ पिलछहूँ सफ़े जैसी
दीमक रेखाओं के हाशिए
आले की रामायण
और जन्मघुट्टी को
चाहत है दूसरे दयार की
छप्पर तक तने-बने
मकड़ी के जाल के
चँदोवे के नीचे रह लेते
कीट भक्षती
गंदी छिपकलियाँ
देह गिरे असगुन सह लेते
सही नहीं जाती है
पीर किन्तु
अब रंध्रों से बीछीमार की ।