भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र अब उनसे मिलाने की बात कौन करे / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:10, 7 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नज़र अब उनसे मिलाने की बात कौन करे!
ख़ुद अपने घर को लुटाने की बात कौन करे!

लिया था नाम ही चलने का, भर आयी आँखें
अब उनसे लौटके आने की बात कौन करे!

यही है ठीक, मुझे आपने देखा ही नहीं
जगे हुए को जगाने की बात कौन करे!

हमारी बात को सुनकर वे हँसके बोल उठे,
'सही है, बीते ज़माने की बात कौन करे!'

सही है, ठीक है, सच्चे हो तुम्हीं, हम झूठे
बहाना है तो बहाने की बात कौन करे!

गुलाब! आपकी चुप्पी ही रंग लायेगी
सुगंध कहके बताने की बात कौन करे!