Last modified on 3 अगस्त 2012, at 12:19

मौत के नाखून / शम्भु बादल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 3 अगस्त 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौत के कितने नाख़ून
कितनी गहराई तक
धँसे हैं मेरे सीने में !

दर्द की कैसी-कैसी नदियाँ
टहल रही हैं होंठों पर
अपने तमाम मगरमच्छों के साथ !

और तुम
अपनी हँसी की तलाश में
मेरा चेहरा रौंद रहे हो ! ?