Last modified on 22 जून 2011, at 03:16

सियार और चाँदनी रात / विमल वनिक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:16, 22 जून 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूरनमासी की एक रात
बचपन के गाँव की वीथी पर
मुझे एक भी ब‘च्चा नहीं दिखा !
देखो, किस तरह चुपचाप सब सो रहे हैं—--
युगल हंस की तरह—

आँचल में संसार बाँधे हुए—
परम शांत !

इस मŠध्यरा˜त्रि में
नदी किनारे, घाट पर
नौकाएँ बहुत अकेली हैं,
कोई भी इस पार से उस पार
जाने वाला नहीं,

दूर कहीं एक शृगाल शब्ददहीन
जाग रहा है उन सबके लिए
जो बँधे पड़े हैं
किसी और ग्रह के !
  
मूल बंगला से अनुवाद : चंद्रिमा मजूमदार और अनामिका