भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीत / अरुण कमल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 11 सितम्बर 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरी एक तरफ़ बूढ़े हैं

पीठ टिकाए बहुत पहले से बैठे जगह लूट

कि उतरेगी पहले उन्हीं पर धूप

मेरी दूसरी तरफ़ बच्चे हैं

मेरी आड़ ले खेलते क्रिकेट

कि गेंद यहीं जाएगी रुक


मैं एक भीत

खिर रही है एक-एक ईंट

गारा बन चुका है धूर


पर गिरूँ तो किधर मैं किस तरफ़

खड़ा खड़ा दुखने लगा पैर ।