भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खड़े रहने को / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ("खड़े रहने को / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तक सम्बन्धों के
अनटूटे
अन छूटे
ठाँव!

पल भर को जीते हैं
वैसा जो रहा नहीं
एक बहुत प्यारा-सा नाम!

आओ न ऽ
बैठो न ऽ
ओ लौटे तरु पाखी
दूरी से दूरी तक
मत छोड़ो पंखों के दाँव

कुछ साँसें
उपहासें
सारा संकल्पन जो-
कंधो ने वहा नहीं
सहा नहीं आँखों ने बाँव।

चला किए
भला किए
चलने जो नहीं
खड़े रहने को चल आए
वे ही चेहराये हैं पाँव।