भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक और / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:36, 20 जुलाई 2014 का अवतरण
एक और टूटी दहलीज
बूढ़े घर की ।
थके-थके पाँवों को और मिले
सर्पीली राह के छोर
एक घुटन कुहरे-सी क्या फैली
टूट गई गीतों की डोर
बिजली-सी कौन्ध गई खीज
यायावर की ।
एक उमर आँखों में बीत गई
चुने नहीं प्रतिमा ने फूल
परिचय कर मौसमी हवाओं से
पर्वत के शीश चढ़ी धूल
धुँधलाई, हर उजली चीज़
आडम्बर की ।