भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमाल की औरतें ३७ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 21 दिसम्बर 2015 का अवतरण
बगल के कमरे से
ऊंची आवाज़ों का आना
सामान का बिखर जाना
छोड़ दूंगा चली जाऊंगी का
बार-बार दुहराया जाना
कुछ तमाचे सिसकियां
कुछ ठहरा सा सन्नाटा
देर रात पास वाले कमरे में
कांपते रहे बचे
पांच साल की गुडिय़ा
जरा से बड़े भाई की गोद में
चिपक कर सो गई
इस तरह एक और सुबह हो गई।