भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोट सद्भावनाओं में है / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 21 अप्रैल 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खोट सद्भावनाओं में है
कितनी नफरत हवाओं में है

पेड़ से जा लिपटने का दम
प्रेम—पागल लताओं में है

बच रहे हैं जो औलाद से
वो भी ऐसे पिताओं में है

गंध सीमित नहीं फूल तक
गंध चारों दिशाओं में है

व्यक्त होने के पश्चात भी
क्रोध अब तक शिराओं में है

आज तक, मंत्र जैसा असर
मेरी माँ की दुआओं में है

आदमी का तिरस्कार भी
सोची—समझी सजाओं में है