Last modified on 16 अक्टूबर 2018, at 21:02

प्रिय की याद / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:02, 16 अक्टूबर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1
प्रिय की याद
रह-रहके आई
फूटी रुलाई
हिचकी नहीं थमी
छाई आँखों में नमी।
2
सोचना पड़ा-
तुम मिले न होते
तो क्या-क्या होता?
प्यासे ही मर जाते
हम नदी किनारे।
3
खड़ी है द्वारे
करे अभिनन्दन
भोर किरन
भाव- पगी अर्पित
नेह -कुसुमांजलि
4
अपराजिता
क्या उपहार दूँ मैं
पढ़ सृजन
उड़कर आ जाऊँ
तुझे गले लगाऊँ!
5
घेरती रही
अकेले को तो भीड़
आए भीड़ में
और हुए अकेले
कोई तो साथ ले ले।
-0-