Last modified on 21 जनवरी 2019, at 20:55

विश्व प्रकाशित हो जाता / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 21 जनवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंधकार भारी पड़ता
जब दीप अकेला चलता है
विश्व प्रकाशित हो जाता
जब लाखों के सँग जलता है

हैं प्रकाश कण छुपे हुए
हर मानव मन के ईंधन में
चिंगारी मिल जाये तो
भर दें उजियारा जीवन में

इसीलिए तो ज्योति-पर्व से
हर अँधियारा जलता है

ज्योति बुझाने की कोशिश
जब कीट पतंगे करते हैं
जितना जोर लगाते
उतनी तेज़ी से जल मरते हैं

अंधकार के प्रेमी को
मिलती केवल असफलता है

मन का ज्योति-पर्व मिलकर जब
हम निशि-दिवस मनायेंगे
कई प्रकाशवर्ष तक जग से
तम को दूर भगायेंगे

सब देखेंगे
दूर खड़ा हो
हाथ अँधेरा मलता है