Last modified on 30 सितम्बर 2014, at 07:10

ग़ज़ल (जाने यह किससे) / कुमार मुकुल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:10, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाने यह किससे क्‍या लगा बैठा
वो चांद से उतरा तो तारों में जा बैठा।

हमने सोचा था क्‍या के ऐसा होगा
जो पास था वो मुफ़लिस का ख़्वाब बना बैठा।

होशो-हवाश के मिरे क्‍या कहने
सिराने मीर था जो पैताने कबीर जा बैठा।

समझाएँ कैसे किसे क्‍या समझाएँ
बात आई थी दिल में के ज़बाँ कटा बैठा।

फिरा जो सिर तो ख़ाब से जी लगा बैठा
ख़ाब तो ख़ाब था ये जा के वो जा बैठा।