Last modified on 6 जुलाई 2021, at 10:08

काँपती किरनें / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:08, 6 जुलाई 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काँपती किरनें

पड़ीं जब ताल के जल में।

लहरों का

तन कोरा

पावन हुआ पल में।

बूढ़ा वट

यह देखकर

अनमाना-सा हो गया

जब साँझ डूबी

चाँद था

उतरा किनारे।

ताल भरकर

थाल में

लाया सितारे।

चाँद की

पलकें झुकीं कि

एक सपना खो गया।

डालियों पर

रात उतरी

खामोश अम्बर।

शीतल हवा ने

जब छाप छोड़ी

भाल पर।

पल में

संताप तन का

और मन का सो गया। -0-