भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुस्ने बहारा आकर मिल / मृदुला झा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने हुस्ने बहारा आकर मिलए / मृदुला झा पृष्ठ हुस्ने बहारा आकर मिल / मृदुला झा पर स्थानांतरि...)
प्रियतम प्यारा आकर मिल।
हर पल तेरी बाट तकूँए
प्यार हमारा आकर मिल।
सतरंगी सपनों के तुमए
हो लश्कारा आकर मिल।
ज़िस्म में बाकी जान नहींए
समझ इशारा आकर मिल।
माया के इस जंगल सेए
ले छुटकारा आकर मिल।