Last modified on 12 अगस्त 2008, at 20:49

शिकायत नहीं / स्नेहमयी चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 12 अगस्त 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे बच्चे को मुझ से कोई शिकायत नहीं।


मैंने रात में सोते समय कभी

नानी की कहानियाँ नहीं सुनाई,

खाने-पीने में उसकी रुचि नहीं पूछी,

साथ बैठकर, उसके दोस्तों के साथ होने वाले

लड़ाई-झगड़े नहीं सुलझाए।


मैंने उसके

खेलने और भटकने पर कभी बंधन नहीं लगाया,

क्योंकि कामों की भीड़ निपटाने के लिए

मुझे समय चाहिए था।


मैं व्यस्त थी।


धीरे-धीरे

उसकी आदत बन गई--

कामिक्स, टी.वी. और रेडियो में

अपने को व्यस्त रखने की

अब मैं उसके लिए अनावश्यक हो गई हूँ।


मुझे इस बात की शिकायत है।