भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सफिया का हालचाल / भारतेन्दु मिश्र
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:00, 13 मई 2020 का अवतरण
जब से होश सँभाला
बस अम्मी के कन्धे पर रही
अस्पताल हो या पीरबाबा की मजार
स्कूल से घर और घर से स्कूल तक
अम्मी का कन्धा ही उसका रिक्शा बना
जब कभी अम्मी बीमार हुई उसे छुट्टी करनी पड़ी
तमाम दुआओं ताबीजों के बावजूद
अपने पैरों कभी खड़ी नही हो पायी सफिया
बैसाखी के बल मुश्किल था
स्कूल तक पहुँचना
रिक्शे के पैसे न थे
पर वो हारी नही
गरीबी और अगम्यता से
लड़ती रही अकेली
बिना सहेली
फिर एक दिन सफिया को स्कूल से मिली
एक ट्राईसाइकल
उसकी सीट पर बैठकर पहली बार
वो रोई थी देर तक खुशी से
अब तो उसके ख़्वाबों के पर निकल आये हैं
वो अपने हाथों तय करती है
अपना सफ़र बेखौफ़
सबकुछ सुगम्य हो गया है
अब उसके लिए
सहेलियाँ भी पूछती हैं
सफिया का हाल चाल।