भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत कुछ तुम्हारे शहर से है ग़ायब / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत कुछ तुम्हारे शहर से है ग़ायब
यहाँ तक कि पानी नज़र से है ग़ायब

किसी ने ग़रीबों की बस्ती उजाड़ी
जला घर हमारा ख़बर से है ग़ायब

फ़कीरों सुनो और संतों भी सुन लो
दुआ ही वो क्या जो असर से हो ग़ायब

इधर पाँव मेरे थके जा रहे हैं
उधर मेरा सामां सफ़र से है ग़ायब

बड़ी बात तूने ग़ज़ल में कही है
नहीं ध्यान रक्खा बहर से है ग़ायब

जिसे देखिये वो बड़ा आदमी है
मगर आदमीयत इधर से है गा़यब