भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

व्यतिक्रम / अजित कुमार

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी ने धारा बदली कि धारा ने नदी ?
इतने वर्षों
हम अपने को उघारते रहे
कि ढकते-मूँदते
कुछ भी ज्ञात है नहीं ।

काली शक्ल को उजली
मानने में क्या तुक था?
अपने देश को अपनाना
क्या कुछ कम नाज़ुक था ?

उलटबाँसी
एक फाँसी है-
लगते ही मुक्ति देगी ।
जिसको लेना हो, ले ।
आधी भीतर
आधी बाहर
साँस मुझे कोई दे ।

चालीस वर्ष तक
एक वही रेंढना राग
इकतालीस में प्रियतर
बयालीस में अन्यतम
सत्तावन में समापन ।

एक तीर था
छूटकर लक्ष्य से
भटका
पर जहाँ भी जा अटका
वही लक्ष्य था उसका
अचूक और निश्चित …

जो धारा थी, वह भी नदी
जो धारा है, वह भी नदी
केवल पूछना है इतना—
वह नदी मुझे क्यों न दी ?