Last modified on 23 जनवरी 2009, at 17:08

इन तंग जूतों में / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (इन तंग जूतों में / अवतार एनगिल का नाम बदलकर इन तंग जूतों में / अवतार एन गिल कर दिया गया है)

इन तंग जूतों में
लगे दुखने
एक जोड़ी पाँव

हे दूब!
हे धूप !
चट्टान री!
उतार कर इन्हें
मिलने तुम्हें
आ रहा हूं मैं