Last modified on 8 जुलाई 2010, at 03:14

विरोधी / लीलाधर जगूड़ी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:14, 8 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़रूरी नहीं कि जो एक ही जगह के हैं
वे आपस में दोस्त भी हों

लगभग एक जैसी ऊँचाई पर रहते हैं
पहाड़ और बादल
इन्द्रधनुष और ओले
हिरन और चीता

एक ही जगह के रहनेवाले हैं
छूना और चिकोटना
इसी तरह एक ही चीज़ को लेकर
हुनर दो हो सकते हैं
जैसे चेहरे पर चुम्बन और घूँसे।